मंगलवार, 18 सितंबर 2018

सजदा किया करो

फिरका-परस्ती फैली है माहौल मे,

सम्हल कर रहा करो ,

खंजर है हर हाथ मे ,

बच के चला करो,

खून की कीमत इतनी सस्ती नही होती,

क्यूँ खेलते हो खूनी होली

सजदा  किया करो,

अना वालो सम्हल जाओ ,

अना की कीमत बहुत होती है ,
 

नामरहम ना करो इमान को ,

रुह मजलूम होती है ,

नादिम हुए फिर तो 

क्या नादिम हुए ,

जीतो जहां , जहां को हार कर ,

ऐसे सिकंदर हुए तो क्या हुए,


रुह रहेगी खाली

इमान ना रहेगा ,

मसनदे-शाही रहेगी शायद ,

पर इत्मनान ना रहेगा,

5 टिप्‍पणियां: